इटारसी। भोपाल रेलवे स्टेशन से दुर्ग को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस छह घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल से चलेगी।
रअसल, दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज 02 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।