इटरसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का स्टापेज 2 मिनट का है, और इतने कम समय में पूरी ट्रेन में कोई भी सामान को तलाश करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन आरपीएफ इटारसी (RPF Itarsi) के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह परमार (Head Constable Harpratap Singh Parmar) ने सूचना मिलने पर 14 अगस्त की रात 3 बजे ट्रेन के कोचों की जल्दी-जल्दी तलाश कर यात्री का ट्रेन में छूटा सूटकेश की तलाश कर यात्री को वापस सुपुर्द किया।
यात्री अमित त्यागी (Amit Tyagi) 14 अगस्त को भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर ट्रेन से उतर गये थे। ट्रेन में एक सूटकेश छूट जाने की सूचना आरपीएफ इटारसी को दी। ट्रेन का इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर 2 मिनट का स्टॉपेज है और इतने कम समय में कोचों में कौन से कोच में सूटकेस है, उसकी तलाश करना कठिन है, फिर भी आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हर प्रताप सिंह परमार ने कड़ी मेहनत कर सूटकेस खोज लिया। प्रधान आरक्षक की समझदारी और काम के प्रति ईमानदारी की प्रशंसा यात्री अमित त्यागी ने ट्यूटर के माध्यम से की है। यात्री ने ट्यूटर पर आरपीएफ पुलिस को धन्यवाद दिया है।