इटारसी। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स मुबारक मुस्कान संस्था के बच्चों के साथ बड़ी खुशी के साथ पेस्टी बाट कर बनाया गया। इस मौके पर मस्जिद हुदा कमेटी के सचिव शेख युनुस ने बताया कि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है, जिनका आज 813 वा उर्स है, जो बड़ी ही धूमधाम से अजमेर के साथ पूरे भारत देश में बनाया जाता है।
जगह जगह तकरीर व तबर्रुख(लंगर) का इंतजाम किया गया है और इसे सभी जाति और समाज के लोगों द्वारा मिल जुलकर बनाया जाता है। दरगाह शरीफ पर भी सभी पहुंच कर अपनी अपनी मुरादे मांगते हंै। आज सभी मुस्लिम समाज के लोगों के घर में ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से फातिहा दी जाती हैं।
इस मौके पर मस्जिद सचिव शेख युनुस , ग्राम पंचायत मेहरा गांव पंच शेख फारुख, इमाम शाह, विशाल शुक्ला, मुन्ना पाल, इमरान मिर्जा बेग, सोहेल खान, प्रियेश निंबालकर उपस्थित रहे।