पतंजलि ट्रस्ट का 30 वॉ स्थापना दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारत स्वाभिमान (Bharat Swabhiman) एवं पतंजलि ट्रस्ट हरिद्वार (Patanjali Trust Haridwar) के द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं वैदिक संस्कृति की सेवा करते हुए आज 05 जनवरी 24 को 30 वॉ स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया गया।

वरिष्ठ योग शिक्षक एमएल गौर (ML Gaur) ने बताया कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के पतंजलि परिवार ने भी मालवीय गंज स्थित गोदड़ी वाला धाम (Goddi Wala Dham) में पतंजलि ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया जिसमें सर्वप्रथम ध्वजा रोहण फिर योग, सत्संग, यज्ञ के साथ स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए जन-जन तक संदेश देने के लिए संकल्प लिया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में कमलेश गौर, राजेश गुप्ता, एमएल गौर, रामानुज मौर्य, उत्तम आठनेरे, ओपी यादव, रमेश जगदेव, जीतू राजपूत, शैलेंद्र मौर्य, ओम प्रकाश नवलानी, शिव शंकर सेन, माधव चेलानी, श्रीमती चेलानी, राजा मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!