वेतनमान में सुधार की मांग के साथ हड़ताल पर बैठे हैं पटवारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल (Madhya Pradesh Patwari Union Bhopal) के आह्वान पर तहसील डोलरिया (Tehsil Dolariya) के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। आज हड़ताल का 17 वॉ दिन है। डोलरिया तहसील के समस्त 26 पटवारी टेंट लगाकर कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर बैठे हैं। पटवारियों की मांग वेतनमान को लेकर है।

वर्ष 2008 से अभी तक किसी प्रकार का वेतन सुधार नहीं किया गया है। ग्रेड पे 2100 ही चल रहा है, वर्तमान में पटवारी की मांग है कि 2800 ग्रेड पर किया जाए। मांग को लेकर समस्त पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं। शासन द्वारा मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। शासन की ओर से राजस्व मंत्री (Revenue Minister) द्वारा पहल की गई किंतु के मांग के अनुरूप निराकरण न होने के कारण प्रथम पहल असफल रही है। पटवारी संघ का कहना है कि जब तक शासन हमारी मांग नहीं मानेंगे तब तक समस्त प्रदेश के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

पटवारियों के हड़ताल पर होने के कारण किसानों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे पटवारी तहसील अध्यक्ष सुमित वर्मा, वरिष्ठ संरक्षक केशरी सिंह चौहान, पटवारी जयराम बरखड़े, महेश बारके, हेमंत मिश्रा, पंकज चौधरी, नीलेश सैनी, संदीप मेहरा, संजय गौर, विजेंद्र पाल, राकेश वर्मा आदि पटवारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!