चार माह लिया पटवारियों ने प्रशिक्षण, नए पटवारियों से कहा धैर्य और ईमानदारी करें काम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिछले चार माह से नई भर्ती हुए पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के 62, हरदा जिले के 30 पटवारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इटारसी (Itarsi) के एक रिसॉर्ट में प्रशिक्षण समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुजान सिंह रावत एवं आईएएस इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव मौजूद थे।

सीईओ जिला पंचायत सुजान सिंह रावत (Sujan Singh Rawat) ने कहा कि अब आप लोगों को फील्ड पर काम करना है, इसमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए धैर्य और ईमानदारी से अपने काम को करें। एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने कहा कि कठिन परिश्रम तो सभी को करना पड़ता है, इसलिए आप परिश्रम करने से कभी पीछे ना रहे सभी मसलों को विवेक से, अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से निपटाएं। नए पटवारियों ने इस चार सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इसमें पटवारी को खसरा, खतौनी, बटंकन और सीमांकन के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सारे तरीके सिखाए गए। पटवारियों ने जिले के मास्टर ट्रेनर आरआई दिनेश प्रधान (Dinesh Pradhan) एवं पटवारी भूपेन्द्र मांझी (Bhupendra Manjhi) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन (Anil Jain), नर्मदापुरम तहसीलदार देवशंकर धुर्वे (Devshankar Dhurve), इटारसी तहसीलदार सुनीता सहानी (Sunita Sahani) एएसएलआर उमेश भार्गव (Umesh Bhargava) भी मौजूद थे। नए पटवारी इन्दू सिंह (Indu Singh) एवं साक्षी साहू (Sakshi Sahu) ने संपूर्ण ट्रेनिंग की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!