इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बकायादारों से कहा है कि वे आगामी तीन दिन में अपना बकाया कर जमा करें, अन्यथा नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने कहा कि जिन करदाताओं का संपत्ति और जलकर बकाया है वे समय पर कर जमा करें और किसी भी असुविधा से बचें। यदि तीन दिन में बकाया जमा नहीं किया तो नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बकाया कर जमा करें अन्यथा कट जाएगा नल कनेक्शन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com