राजस्व, नपा और ट्रैफिक अमले की संयुक्त कार्रवाई
इटारसी। बाजार को व्यवस्थित करने राजस्व विभाग (Revenue Department), नगर पालिका (Nagarpalika) और पुलिस विभाग (Police Department) की टीम के संयुक्त प्रयास जारी है। आज भी एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी(SDO Revenue MS Raghuvanshi) के मार्गदर्शन में सुबह से शाम तक तीनों विभाग की संयुक्त टीम ने संपूर्ण बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क बाजार आए लोगोंं पर भी जुर्माने की कार्रवाई की तो मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत भी चालान बनाकर समन शुल्क वसूल किया।
अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ टीम ने जयस्तंभ चौक, पुराना फल बाजार सहित सभी प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई की और हद से बाहर तक सामान रखे दुकानदारों के सामान की जब्ती बनायी। यातायात अमले ने बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वालों पर चालानी कार्रवाही करके समन शुल्क वसूल किया है। नगर पालिका के राजस्व अमले ने सहायक राजस्व अधिकारी विकास वाघमारे के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए 50 लोगों के चालान बनाये और 5000 रुपए तथा सामान जब्ती के बाद किये जुर्माने से 15 सौ रुपए की वसूली की। यातायात पुलिस ने उपनिरीक्षक नागेश वर्मा के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की और 18 लोगों से 4750 रुपए समन शुल्क वसूल किया है।