कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से प्रारंभ होगा

Post by: Poonam Soni

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

होशंगाबाद। कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई 2021 से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाएं जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि इस आयु वर्ग के नागरिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा। सर्वप्रथम आप https:selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाएं यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा, इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा। सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा,यहां आपको अपनी आवश्यक डिटेल भरनी होगी। इसके बाद कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है. फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Center) चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं. जब आपका नंबर आए तो निर्धारित केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2003 के पूर्व हुए जन्म वाले नागरिक कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए पात्र होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!