भोपाल। 22613/22614 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट-रामेश्वरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 शयनयान श्रेणी एवं 01 सामान्य श्रेणी के कोच स्थायी रूप से बढ़ेंगे।
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिये भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22613/22614 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट-रामेश्वरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 शयनयान श्रेणी एवं 01 सामान्य श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढाने का निर्णय लिया गया है।
यह कोच गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रामेश्वरम स्टेशन से 19 दिसंबर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अयोध्या कैंट स्टेशन से 22 दिसंबर 2021 से गन्तव्य के लिए लगाये जाएंगे। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कंफर्म बर्थ सुविधा मिलेगी। इस गाड़ी में स्थाई रूप से 03 कोच जुड़ जाने पर यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बों के साथ चलेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन में बढ़ेंगे स्थायी कोच

For Feedback - info[@]narmadanchal.com