इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के अध्यक्ष पद पर फिलिप ओमन को मनोनीत किया गया है। इसी तरह से सहायक महामंत्री पद पर केके त्रिपाठी निशातपुरा (Nishatpura) एवं जेए नियाजी उप स्टेशन प्रबंधक भोपाल (Bhopal) को मनोनीति किया है। इन नियुक्तियों से कर्मचारी यूनियन में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि गत 10 जून को जबलपुर जोन मुख्यालय में हुई चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग (Chief Executive Meeting) में सर्वसम्मति से यूनियन (Union) के महामंत्री मुकेश गालव ने कामरेड फिलिप्प ओमन को जबलपुर जोन का अध्यक्ष बनाया। इस उपलब्धि पर भोपाल मंडल (Bhopal Division) की सभी शाखाओं में हर्ष व्याप्त है। इटारसी के चारों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव सहित आरके यादव, केके शुक्ला, मनोज रैकवार, जावेद खान, तरुण शुक्ला, नितिन मीणा एवं महामंत्री प्रीतम तिवारी ने बधाई प्रेषित की है।
डब्ल्यूसीआरईयू के फिलिप ओमन बने जबलपुर जोन अध्यक्ष


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
