एमजीएम स्कूल में प्लेनेटेरियम शो का प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एमजीएम स्कूल इटारसी (MGM School Itarsi) में जेमिनी प्लेनटिरियम (Gemini Planetarium), भिलाई (Bhilai) के भारत भूषण शर्मा (Bharat Bhushan Sharma) एवं आर्यन सिंग (Aryan Singh) द्वारा शो का प्रदर्शन आज 19 अगस्त को किया जिसमें कक्षा से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से आनंद के साथ ज्ञान प्राप्त किया। शो में बच्चों को बहुत ही मनोरंजक ढंग से चांद (Chand) व पृथ्वी (Prithvi) के साथ अन्य ग्रहों का परिचय दिया गया।

कक्षानुसार सभी वर्ग के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के विषय में जानकारी +360 इंच स्क्रीन के डोम के अंदर दिया गया। छात्रों को ब्लैक होल (Black Hole) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह बेहद शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण वाला स्थान है। जिसके खिंचाव से कोई नहीं बच सकता। यहां तक कि प्रकाश भी यहां प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाता। शो के द्वारा बच्चों में बौद्धिक व मानसिक स्तर का विकास हुआ एवं अंतरिक्ष के प्रति उत्सुकता जागृत हुई इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!