सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पौधरोपण किया

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पौधरोपण किया

इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन(Teacher welfare organization) जिला शाखा होशंगाबाद ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्टेशन गंज(Government Girls Primary School Station Ganj) की सहायक शिक्षिका उषा कश्यप(Assistant teacher usha kashyap) की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का पालन करते हुए किया। मुख्य अतिथि कन्या हाई स्कूल संकुल केंद्र के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला थे। इस दौरान संकुल केंद्र के लेखापाल हरीश पटैल व अशोक कश्यप भी मौजूद थे।
स्वागत भाषण सत्येन्द्र तिवारी ने, शिक्षिका का जीवन परिचय सुरेश चिमानिया ने दिया। अभिनन्दन पत्र का वाचन राम चरण नामदेव ने किया। संकुल केंद्र प्राचार्य शुक्ला ने शिक्षिका कश्यप को शाल पहनाकर एवं श्रीफल, स्मृति चिन्ह वा अभिनंदन पत्र सौंपकर उनके स्वस्थ् और दीर्घायु होने की कामना करते हुए उनके समर्पित शिक्षकीय जीवन की सराहना की।

कार्यक्रम में अशोक मालवीय, अखिलेश दुबे, सुषमा शर्मा ने शिक्षिका की कार्यप्रणाली की सराहना की। शिक्षिका कश्यप ने शिक्षक कल्याण संगठन के सामाजिक एवं शिक्षकीय कार्यों को अनुकरणीय बताए। संचालन राजकुमार दुबे ने,आभार मंजू गौर ने जताया। अंत में शाला परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे। कार्यक्रम में उषा जैन, पूजा सोलंकी, अंजना श्रीवास्तव, पुष्पा सोनी, सुशीला सोनी, कमोद दुबे, हंसा कपूर, सीमा हैरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!