वनवासी कन्या छात्रावास परिसर में रोपे पौधे

वनवासी कन्या छात्रावास परिसर में रोपे पौधे

इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayam Sevak Sangh) खंड संघचालक (Block Sanghachalak) की मौजूदगी में संघ कार्यकर्ताओं ने आज हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के पावन अवसर पर आशा महेन्द्र शुक्ल वनवासी कन्या छात्रावास परिसर (Asha Mahendra Shukla Vanvasi Girls Hostel Complex) में विभिन्न प्रजाति के 21 पौधे रोपे।
हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर पर्यावरण संवर्धन  और संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम धुरपन (Village Dhurpan) स्थित सेवा भारती मध्यभारत प्रान्त (Sewa Bharati Madhya Bharat Province) द्वारा संचालित आशा महेंद्र शुक्ल वनवासी कन्या छात्रावास परिसर में विभिन्न प्रजाति के 21 छायादार, फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया। परिसर में सभी पेड़ों की देखरेख, पानी व सुरक्षा की उचित व्यवस्था है।
पौधरोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संघचालक प्रकाश ताम्रकार, वानप्रस्थी जिला कार्य प्रमुख वीरेन्द्र दीक्षित, ग्राम भारती सेवा प्रमुख नारायण सोनी एवं विद्या भारती सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहभागी बने।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!