प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा शुरू

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) के निर्देशानुसार मंडल के स्टेशनों में प्रवेश हेतु आवश्यकतानुसार प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) जारी किया जाना है। जिसके अनुपालन में भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा शुरू हो गयी है।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ इकठ्ठी न हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तय की गई है। जिसके अनुसार भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत रुपये 50/ प्रति व्यक्ति तथा हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 20/- प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त मण्डल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत रुपये 10/- प्रति व्यक्ति रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!