इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने 12 बंगला रेल संस्थान (12 Bangla Rail Sansthan) के चुनाव पूर्व वर्तमान समिति द्वारा कराये जा रहे आयोजनों पर सवाल उठाते हुए संस्थान के चुनाव कराने की मांग की है। यूनियन (Union) का कहना है कि विगत चार वर्ष से संस्थान के चुनाव नहीं हुए हैं और सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर केवल पमरे मजदूर संघ के सदस्य पदाधिकारी हैं, ऐसे में पादर्शिता नहीं रहेगी।पमरे एम्पलाइज यूनियन की बैठक में मांग की है कि प्रतियोगिता तो हो परंतु प्रशासन द्वारा सभी यूनियन की कमेटी बनाकर पारदर्शिता हो, और रेलवे कर्मचारियों का पैसे जो 25 रुपये प्रति माह कटते हैं, उसका सही जगह उपयोग हो।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Spokesperson Pritam Tiwari) ने बताया कि इस इंस्टीट्यूट (Institute) के चुनाव विगत 4 साल से लंबित हैं। रेल प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते चुनाव की घोषणा के बाद नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जा चुका था। विधिवत सब चुनाव की तैयारी भी हो गई थी परंतु आज तक चुनाव नहीं हुए, जो समिति वर्तमान में है, उसमे सचिव पद और मुख्य कोषाध्यक्ष पद दोनों संघ के प्रतिनिधि हैं। आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava) जो कि यूनियन विरोधी गतिविधियों के कारण यूनियन से हटाए गए थे, संघ में जाकर इंस्टीट्यूट का प्रभार कैसे देख सकते हैं? दोनों ही संघ के रहेंगे तो पारदर्शिता कैसे रहेगी।
यूनियन ने एजुकेशन क्लास (Education Class) और मीटिंग (Meeting) मुख्य शाखा में रखी। मंडल प्रेसिडेंट टीके गौतम(TK Gautam), केके शुक्ला (KK Shukla), प्रदीप मालवीय (Pradeep Malviya) , विनोद कुशवाहा (Vinod Kushwaha), दीपक कुमार (Deepak Kumar), प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari), तोशिफ खान (Toshif Khan), रविंदर (Ravinder), जीतू केवट(Jitu Kewat), भरत मालवीय (Bharat Malviya), गोलू मैना (Golu Maina), अविनेश दुबे (Avinesh Dubey) और युवा कर्मचारी उपस्थित थे। सभा का संचालन दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने, अध्यक्षता टीके गौतम ने की।
पमरे एम्पलाइज यूनियन ने उठाये प्रतियोगिता पर सवाल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
