इटारसी। आज शाम को 7 बजे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) फिर हुंकार भरेगी। मुख्यालय कार्यकारिणी की बैठक में लिये निर्णय पर यूनियन की सभी चारों शाखाओं के पदाधिकारी मशाल रैली निकालेंगे।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) नहीं बल्कि ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) ही चाहिए।
जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav), फिलिप ओमेन (Philip Oommen), टीके गौतम (TK Gautam) के आह्वान पर एनजेसीए के निर्णय अनुसार वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मुख्यालय कार्यकारिणी की बैठक 16 मई 2023 को यूनियन कार्यालय जबलपुर में हुई थी। इसी बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया और आज शाम मशाल रैली की शक्ल में विरोध प्रदर्शन होगा। इटारसी की चारों शाखाओं के पदाधिकारी यूनियन कार्यालय इटारसी (Itarsi) से मशाल रैली निकालेंगे जिसमें रेलवे कर्मचारी की ज्वलंत समस्याओं को लेकर न्यू पेंशन स्कीम की खिलाफत की जाएगी।
रैली स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से होती हुई जीआरपी थाने के सामने से मुख्य मार्ग से होती हुई जयस्तंभ चौक पर समाप्त होगी। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव, केके शुक्ला, जावेद खान, महामंत्री प्रीतम तिवारी, मनोज, सुरेश धुरिया, तरुण शुक्ला, एमके अग्रवाल, प्रदीप मालवीय, विनोद कुशवाहा, दीपक कुमार रविन्द्र, तोशिव, नितेश देवड़ा, उमेश निकम, जीतू वकील सिंह, रामस्वरूप, दीपक कुमार, अभिमन्यू सिंह, आकाश यादव, मुबारक अली, सज्जन यादव, संदीप कुमार, नितिन मैना ने सभी कार्यकर्ताओं, महिला विंग, युवा कर्मचारियोंं से अपील की है कि आज शाम यूनियन कार्यालय में उपस्थित होकर मशाल रैली को सफल बनाएं।