नर्मदापुरम। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान वर्ष 2024 में पहली बार डोडा चूरा के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी रज्जन महारिया पिता जमना प्रसाद महारिया उम्र 40 वर्ष निवासी रानीपुर तवानगर के कब्जे से 508 ग्राम गांजा कीमती 8000 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया था।
16 नवंबर 24 को सूचना प्राप्त हुयी कि मो. राहत पिता मो. सईद निवासी बजरंग चौक बालागंज नर्मदापुरम अपने घर से डोडा चूरा बेचने का कार्य कर रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने मो. राहत निवासी बजरंग चौक के घर की घेराबंदी कर घर पर दबिश दी। मो. राहत पुलिस को देखकर घर के दरवाजे लगान लगा। पुलिस ने कार्य कुशलता का उपयोग कर उसके घर में प्रवेश कर मो. राहत के समक्ष उसके घर की तलाशी ली। उसके घर के कमरे में रखे नीले ड्रम के अंदर बोरी में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 8 किलो 200 ग्राम कीमती 24000 रुपए मिला।
मो. राहत पिता मो. सईद, उम्र 24 वर्ष, निवासी बजरंग चौक बालागंज नर्मदापुरम का उक्त कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 999/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। उक्त प्रकरण वर्तमान में विवेचना के अंतर्गत है। थाना कोतवाली पुलिस उक्त डोडा चूरा तस्कर के पास कैसे पहुंचा इस संबंध में भी पड़ताल कर रही है।
ज्ञात हो कि आज से 06 माह पूर्व आरोपी मो. राहत के पिता मो. सईद भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के चलते जिला हरदा जेल में निरुद्ध है। कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ पांडे थाना प्रभारी थाना कोतवाली नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राजकुमार झपाटे एवं कपिल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विशाल सिंह भदौरिया, तुलसीराम, संजीव, रवि कुशवाह, आरक्षक जितेंद्र राजपूत, अंजू एवं ज्योति की सराहनीय भूमिका रही।