सिवनी मालवा। कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) होने के बावजूद अस्पताल के भर्ती कक्ष(Admit Room) में न होकर परिसर में यहां-वहां घूमने पर पुलिस ने तीन मरीजों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा(Community Health Center, Seoni Malwa) में घूमते पाये गये थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएमओ डॉ. कांति बाथम(BMO Dr. Kanti Batham) ने पुलिस को सूचना दी थी कि कोरोना पॉजिटिव शालिकराम मेहरा, गीताबाई और वंदना मेहरा कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं। मना करने पर मान नहीं रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संक्रमण फैलाने की धारा के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।