सोहागपुर। पुलिस ने 10 दिसंबर को हुए कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस को ग्राम समनापुर में अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी। जब फोटो के जरिए उसकी पहचान कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान दीपक सायलवार निवासी ग्राम गोटीखेड़ा के तौर पर हुई। मृतक के छोटे भाई अमित सायलवार ने उसकी शिनाख्त की।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान के निर्देशन में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी की तलाश हेतु डाग स्क्वाड एवं एफएसएल अधिकारी को मौके पर पहुंचाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया एवं आवश्यक साक्ष्य एकत्र किय। अज्ञात मृतक की पहचान हेतु फोटो दिखाकर आसपास ग्राम में पहचान करायी। मृतक की पहचान दीपक पिता रामस्वरूप सायलवार, जाति कतिया, उम्र 38 साल,च निवासी ग्राम गोटीखेड़ा के रूप में प्राप्त हुई। जांच के दौरान मृतक दीपक सायलवार के छोटे भाई अमित सायलवार ने बताया कि दीपक सायलवार 08 दिसंबर 24 को शाम करीब 07 बजे गोटीखेड़ा के अमित इरपाचे के साथ सोहागपुर बाजार जाने का बोलकर गया था जो 10/ दिसंबर 24 के शाम तक घर नहीं आया था। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कंचन सिंह ने टीम गठित कर अपनी टीम के साथ संदेही की तलाश की। संदेही अमित इरपाचे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो उसने रंजिश का बदला लेने के दीपक सायलवार के साथ लात घूंसों व डंडे से मारपीट करना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
वारदात का तरीका
आरोपी अमित इरपाचे ने बदले की भावना से प्रेरित होकर मृतक दीपक सायलवार के साथ लात घूसों व डंडे से मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण दीपक सायलवार की मृत्यु हुई। मामले के खिलासे में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह, उपनिरीक्षक आकाशदीप, प्रवीण यादव, रामेश्वर वर्मा, एएसआई वरुण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, नरेन्द्र पटेल, आरक्षक सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, गुरु, अनिल पाल, रोहित गौर, बलराम सोदे, अतुल शर्मा, चालक राहुल, अभिषेक सायबर सेल की भूमिका रही है।