नर्मदापुरम। पुलिस ने एसपी डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया। यातायात पुलिस ने बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर चालकों को प्रशिक्षण दिया और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये आज लगभग 100 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई।
आज यातायात पुलिस ने लगातार तीसरे दिन बिना हेलमेट वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध तेज कार्यवाही की। यातायात के उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा और उईके ने अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की।
इस दौरान वाहनों में कमियां पाए जाने पर 122 वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई और कुल रुपए 36,600 जुर्माना वसूल किया। यातायात पुलिस की अपील है कि कृपया हेलमेट पहन कर सुरक्षित चलें, यह एक्सीडेंट होने पर आपकी सुरक्षा की गारंटी है, अत: हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करें।