इटारसी। कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की एक अनोखी पहल की गई है। इसी क्रम में, इटारसी पुलिस थाना के गुलशन सोनी सहित 21 अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया गया जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। इस सम्मान से यह साबित होता है कि पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण को सराहा जा रहा है।