पुलिस ने किया ट्रक से 21 टन मूंग की लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

सोहागपुर। पुलिस (Police) ने 27 जुलाई को ट्रक से 21 टन मूंग की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार लोगों ने इंदौर (Indore) जा रहे ट्रक के आगे चार पहिया वाहन लगाकर ट्रक चालक और क्लीनर को डरा धमकाकर मूंग ले उड़े थे। दोनों को कार में बिठाकर सुनसान सडक़ पर छोडक़र आरोपी भाग गये थे।

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम डॉ गुरुकरण सिंह (Dr. Gurukaran Singh), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) के निर्देशन, एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान (Sanju Chauhan) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह (Kanchan Singh) से नेतृत्व में पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना इस प्रकार थी

1 अगस्त को फरियादी सुरेश कुमार साहू (Suresh Kumar Sahu) पिता लालजी प्रसाद साहू (Lalji Prasad Sahu) निवासी ग्राम कामती धाना गाडरवाड़ा (Gadarwada) जिला नरसिंहपुर (District Narsinghpur) ने थाना में आकर रिपोर्ट की थी 26 जुलाई 24 को मेरा ग्रेडेड मूंग करीब 21 टन को नव भारत ट्रांसपोर्ट सर्विस इंदौर के ट्रक एमपी 09 एचएच 1040 में लोड कर देर रात करीब 11.30 बजे ट्रक माल सहित इंदौर रवाना किया था। 27 जुलाई 24 को ट्रक में जीपीएस के माध्यम से पता चला की ट्रक गलत दिशा में बकतरा तरफ गया है तथा ड्रायवर का फोन बंद आ रहा है। शंका होने पर फरियादी सुरेश अपने साथियों के साथ जीपीएस के माध्यम से ट्रक की तलाश में बाड़ी बकतरा तरफ पहुंचा, जहां बाड़ी से आगे डेम के पास उक्त ट्रक रोड किनारे खड़ा दिखा, जिसे पीछे चैक किया तो ट्रक खाली था तथा ड्रायवर व हेल्पर भी नहीं थे।

फरियादी ने ड्रायवर व हेल्पर की तलाश की गई तो केमबाली के आगे ड्रायवर व हेल्पर मिले जिन्होंने बताया कि 27 जुलाई 24 को एक स्वीफ्ट कार में सवार 4 लोगों ने ट्रक के सामने गाड़ी खड़ी कर ड्रायवर व हेल्पर को गाड़ी से जबरदस्ती उतारकर मूंग से भरा ट्रक को लूटकर बाड़ी बकतरा तरफ ले गये व ड्रायवर व हेल्पर को स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर केमबाली के आगे सुनसान सडक़ पर डरा धमकाकर छोड़ दिया और डायवर का मोबाइल भी छीन लिया। मामला लूट का पाया जाने से मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी अंकित पटेल, राम कुमार गुर्जर, अभिषेक पुर्विया उर्फ पलिया तथा रितेश केवट उर्फ रामदेव सभी निवासी पिपरिया के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक पुर्विया उर्फ पलिया पिता अशोक पुर्विया उम्र 20 साल निवासी पिपरिया को मंडी टोला के पास पिपरिया से एवं रीतेश केवट उर्फ रामदेव पिता स्व. पप्पू केवट उम्र 19 साल निवासी पिपरिया को तिलक वार्ड पिरिया से गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में लिया व घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि अंकित एवं रामकुमार गुर्जर के कहने पर घटना की थी।

उन्होंने बताया कि लूटे हुये मूंग के ट्रक को बकतरा के पास अन्य ट्रैक्टर ट्राली में खाली कर ट्रक को लावारिश हालात में बाड़ी से आगे डेम के पास खड़ा किया था। घटना में अन्य साथ रोहन नोरिया उर्फ नेपाली पिता बाबूलाल नोरिया उम्र 19 साल निवासी पिपरिया, ऋषभ नोरिया उर्फ भाबी पित्ता राजेश नोरिया उम्र 23 साल पिपरिया, रोहित नोरिया उर्फ मालाजी पिता राजेश नोरिया उम्र 24 साल पिपरिया की संलिप्ता होना बताया। आरोपियों को मंडी परिसर पिपरिया के पास के गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों को न्यायालय सोहागपुर पेश किया एवं न्यायालय के आदेश के पालन में पांचों को सब जेल पिपरिया दाखिल कराया गया।

पूछताछ के दौरान मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्ता भी पाई गई है, मामले के मुख्य आरोपी अंकित पटेल एवं रामकुमार गुर्जर ने मूंग को अपने अन्य साथियों की मदद से अपने कब्जे में रखी थी जो विस्तृत खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत ही किया जायेगा। मामले के आरोपियों की तलाश हेतु टीम रवाना की गई है। जल्द ही मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।

गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक कंचन सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सातनकर, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक दिनेश धुर्वे, नरेन्द्र पटेल, बलराम सोदे, स्वाति राजपूत, थाना पिपरिया के राममोहन रजक, अफसर खान, नीतेश दवंडे, रामेश्वर उडक़े एवं सायबर सेल के दीपेश सोलंकी, अभिषेक नरवरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!