इटारसी। सिटी पुलिस स्टेशन से आज साइबर सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गई। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने इस रैली को पुलिस थाने से हरी झंडी देकर शहर में रवाना किया। इस अवसर पर एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला सहित समस्त पुलिस स्टाफ और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सायबर सुरक्षा रैली के माध्यम से आमजन को सायबर क्राइस से सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। टीआई श्री बुंदेला ने कहा कि अनजान फोन कॉल्स से सावधान रहें, किसी के भी मांगने पर ओटीपी कतई न दें, लॉटरी, लक्की ड्रॉ जैसे प्रलोभन से बचें, कोई खाते की जानकारी मांगे तो न दें तथा सायबर क्राइम से बचने के अनेक उपाये बताये गये।
सायबर सुरक्षा रैली पुलिस स्टेशन से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग होकर सराफा बाजार, आठवी लाइन, श्री द्वारिकाधीश मंदिर होकर जयस्तंभ चौक और फिर वापस पुलिस थाने में समापन किया। इस रैली में नगर के करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के पांच सौ से अधिक बच्चों, पुलिस कर्मियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।