इटारसी। नॉर्वे ड्रामेन में आज से होने जा रही मास्टर वल्र्ड क्लासिक एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप मैं राष्ट्रीय टीम में चयनित, जिला नर्मदापुरम इटारसी से महिला वर्ग में, पूजा मालवीय (मास्टर 2) 57 किग्रा वेट ग्रुप में भारत (देश) का प्रतिनिधित्व करेंगी।
श्रीमती मालवीय न्यू दिल्ली से इंटरनेशनशनल फ्लाइट से नॉर्वे के लिए रवाना होंगी। इनकी इस उपलब्धि पर समस्त नर्मदापुरम वासी एवं जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोशिएशन सचिव जगदीश जुनानिया व अध्यक्ष मनोज बामने सहित इटारसी के सभी सदस्यों व खिलाडिय़ों ने अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।