त्योहारी सीजन में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Post by: Poonam Soni

For Chhath festival, unreserved special train between LTT-Danapur-LTT will pass through Itarsi.

इटारसी। आने वाले पर्व दीपावली (Deepawali) और छठ पूजा (Chat Pooja) के लिए यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। अब जो पूजा स्पेशल ट्रेन घोषित की गई है वह हबीबगंज (Habibganj) से पटना (Patna) के लिए इटारसी (Itarsi) होकर चलेंगी। इनमें उत्तर भारत के लोग अपने गांव त्योहारा मनाने जा सकेंगे और त्योहार मनाकर वापस अपने काम पर भी लौट सकेंगे।
हबीबगंज से पटना के लिए 02145 सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (Super Special Superfast) 11, 13, 15, 17, 19, 21, एवं 23 नवंबर 2020 को शाम 16.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन 17.28 बजे होशंगाबाद, 18.10 बजे इटारसी और अगले दिन 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02146 पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 एवं 24 नवंबर 2020 को पटना स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.50 बजे इटारसी, 06.18 बजे होशंगाबाद और 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!