नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य बन गए है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कुल पांच विभिन्न कैटेगरी के सदस्य बनाए हैं जिसमें नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदीप सिंह तोमर को उनके क्रिकेट में दिए योगदान को देखते हुए सामान्य श्रेणी में आजीवन सदस्य बनाया है।
नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदपुराम क्रिकेट के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रहे प्रदीप सिंह तोमर ने स्कूल नेशनल, विश्वविद्यालय स्तर और नर्मदपुराम क्रिकेट एशोसिएशन का लगातार प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट खेलने के साथ ही ये लगातार नर्मदपुरम क्रिकेट संघ के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सन 2020 से 2022 तक एनडीसीए के मानसेवी सचिव भी रहे हैं एवं वर्तमान में संघ के उपाध्यक्ष हैं।