इटारसी। शासकीय सी एम राइज स्कूल (Government CM Rise School) में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर्व पर मां सरस्वती (Maa Saraswati) एवं महर्षि वेदव्यास (Maharishi Vedvyas) जी का पूजन किया। उप प्राचार्य उपेंद्र साहू (Upendra Sahu) ने अतिथि सुश्री चंद्रप्रभा ठाकुर (Ms. Chandraprabha Thakur) सेवानिवृत प्राचार्य, मिलिंद रोंगे (Milind Ronge) लेखक, जीपी मालवीय (GP Malviya) सेवा निवृत प्राचार्य, अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) सरस्वती सेवा समिति के उपाध्यक्ष, रामचरण नामदेव (Ramcharan Namdev) सेवा निवृत शिक्षक, अजय चौकसे (Ajay Chowksey) पूर्व छात्र, डीसी सोनी (DC Soni) सेवानिवृत शिक्षक, दीपक अठोत्रा (Deepak Athotra) विधायक प्रतिनिधि का स्वागत किया।
इस अवसर पर मिलिंद रोंघे ने गुरू पुर्णिमा का महत्व, गुरू का अर्थ, वैदो की जानकारी दी। सुश्री ठाकुर ने छात्रों को अनुशासन, शिक्षकों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला, श्री मालवीय ने प्राचीन समय में गुरू शिष्य परंपरा पर समझाया। श्री तिवारी ने विद्या का अर्थ बताते हुए गुरू का महत्व समझाया। श्री नामदेव ने बताया कि गुरू हमेशा शिष्य का भला चाहता है, वह चाहता है कि शिष्य हमेशा उससे आगे जाए। अनुसाशन पर भी प्रकाश डाला। श्री सोनी ने बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। श्री चौकसे ने छात्र के रुप में मिले अनुभवों को और उनसे मिली सीख पर प्रकाश डाला।
विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा ने सभी अतिथि एवं शाला के शिक्षकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाला के उप प्राचार्य उपेंद्र साहू ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इससे विद्यार्थी प्राचीन भारतीय परंपरा को समझेंगे। छोटे बच्चों ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों के लिए अपने द्वारा बनाए ग्रीटिंग भेंट किए।
संचालन आशीष श्रीवास एवं सुबोध तिवारी ने किया। कार्यक्रम में रामाशीष पांडे, देवेंद्र पटेल, विकास साहू, लक्ष्मी चंद्र, श्रीमती गीता सुतार, श्रीमती शैलजा सोनी, मनीष दुबे, संतोष राणा, श्रीमती रसिका कपासे, रंजीता धुर्वे, श्रीमती रुबीना दीवान, श्रीमती अमृता मालवीय, विपिन पांडे , जन्मेजय सिंह समस्त स्टाफ उपस्थित थे।