22 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का किया गया प्री ऑथराइजेशन

Post by: Poonam Soni

सभी आयुष्मान कार्डधारियों को मिलेगा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना (Chief Minister covid Treatment Scheme) के तहत जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा जिले के आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) से संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती 22 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के प्री ऑथराइजेशन किया गया है, जिससे अब इन कोविड मरीजों को तत्काल प्रभाव से निशुल्क उपचार मिल पाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशन में गठित टीम द्वारा शनिवार को जिले में आयुष्मान से सम्बद्ध निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर ऐसे कोविड मरीज जो आयुष्मान कार्डधारी होने के बावजूद अपना सशुल्क उपचार करवा रहे थे उनकी प्री ऑथराइजेशन की उल्लेखनीय कार्रवाई की गई। कलेक्टर सिंह (Collector Singh)ने जिले के समस्त आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती 15 , न्यू पांडेय हॉस्पिटल में भर्ती 5 एवं वात्सल्य हॉस्पिटल में भर्ती 2, इस प्रकार कुल 22 आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का आयुष्मान टीएमएस पोर्टल पर प्री ऑथराइजेशन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!