सावधान! मोबाइल के जरिये न करें सौदा, हो सकता है धोखा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यदि आप दुकानदार हैं और ग्राहक को बिना देखे, बिना जाने मोबाइल (Mobile) पर किसी चीज का सौदा कर रहे हैं तो सावधान! आपके साथ धोखा हो सकता है। ऐसा ही धोखा शहर के एक इलेट्रानिक (Electronic) सामानों के विक्रेता को हुआ है। अनजान कॉल (Call) पर भरोसा करना इस व्यापारी को महंगा पड़ गया और उसे इसमें 94 हजार रुपए की चपत भी लग गयी है। अब व्यापारी पुलिस (Police) थाने के चक्कर लगा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल टीवी (Agarwal TV) के संचालक बबलू अग्रवाल (Bablu Agarwal) को फोन पर अज्ञात ने खरीदार बनकर एलईडी टीवी का सौदा किया। श्री अग्रवाल ने कॉल करने वाले व्यक्ति के बताये पते पर 94000 के एलईडी टीवी (LED TV) एक ऑटो में रखकर भेज दी और जब उसका दिया हुआ चेक (Check) बैंक (Bank) में लगाया तो चेक बाउंस होने के बाद व्यापारी को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला। अब टीवी व्यापारी कार्यवाही के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। जानकारी के अनुसार अग्रवाल टीवी सेंटर के संचालक बबलू अग्रवाल के पास एक व्यक्ति ने 7869543475 नम्बर से मोबाइल पर फोन किया था। उक्त व्यक्ति ने टीवी विक्रेता से 11 नग टीवी की खरीदी करने की बात कही थी जिसके एवज में उसने निर्धारित राशि का चेक देने का हवाला दिया था। यह चेक इंदौर (Indore) की बैंक का था। टीवी व्यापारी बबलू अग्रवाल फोन पर मौजूद उक्त व्यक्ति की बात में आ गया और उसने उसकी दुकान पर पहुंचे एक ऑटो में उक्त टीवी रखवा दिए। जिसके बाद आटो चालक टीवी लेकर वहां से चला गया। बाद में जब टीवी विक्रेता बबलू अग्रवाल ने उक्त व्यक्ति का चेक बैंक में लगाया तो वह चेक बाउंस हो गया। टीवी विक्रेता को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला। बबलू अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। बबलू अग्रवाल ने बताया कि दूसरी बार उसने उसी ऑटो वाले को और टीवी लेने की मंशा से भेजा था, मगर हमने ऑटोचालक को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया है। ऑटो (Auto,) चालक भी उक्त व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!