स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरु, हर घर फहराया जाएगा तिरंगा

Post by: Rohit Nage

– मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन और सरकारी भवनों पर रोशनी
इटारसी। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारी जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) सभाकक्ष में बैठक होगी।
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ विशेष समारोह से मनाई जाए। बैठक में जिला स्तरीय आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियां की भी उन्होंने समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हो, हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर (Additional Collector Manoj Singh Thakur), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh), सभी एसडीएम (SDM) तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्थित रिहर्सल की जाए। शासन के निर्देशों के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों (Freedom Fighters) तथा लोकतंत्र सेनानियों को घर घर जाकर या सम्मान से कार्यक्रम स्थल तक लाने तथा उनके बैठने की बेहतर व्यवस्था करने, कार्यक्रम समाप्ति पर घर तक पहुंचाने निर्देश दिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख शासकीय भवनों व शासकीय कार्यालय भवनों पर रोशनी की व्यवस्था की जाए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों विशेष तौर मैदानी अमले को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित करें। बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पेयजल व्यवस्था का दायित्व नगर पालिका नर्मदापुरम (Narmadapuram) को सौंपा। बेरीकेटिंग ( (Barricating) ) के लिए बांस व बल्लियों की व्यवस्था वन विभाग करेगा तथा बैठक व्यवस्था नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा पीटी (PT) प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा तथा आकर्षक परेड भी आयोजित की जाएगी। परेड में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड (Home Guard), एनसीसी (NCC), स्काउट गाइड (scout guide) के साथ-साथ शौर्य दल की टुकड़ी भी शामिल होगी। कार्यक्रम से पूर्व 13 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर पुलिस लाइन (police line) में पूर्व रिहर्सल (rehearsal) की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!