भोपाल/इटारसी। सतपुड़ा अंचल (Satpura Zone) में बहुज जल्द एक और जिला अस्तित्व में आने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) छिंदवाड़ा (Chhindwara) का एक और विभाजन करके जुन्नारदेव (Junnardev) को नया जिला बनाने की तैयारी कर रही है। राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा से पृथक करके विधानसभा चुनावों से पूर्व पांढुर्ना (Pandhurna) को जिला बनाया है, जिसमें सौंसर (Saunsar) तहसील को भी शामिल किया है। अब छिंदवाड़ा का एक और विभाजन करके जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी चल रही है। यदि जुन्नादेव नया जिला बना तो प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 56 हो जाएगी।