फटाखा बाजार की तैयारी शुरू, नपाध्यक्ष और राजस्व सभापति ने किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Preparations for firecracker market started, Municipal Chairman and Revenue Chairman inspected
  • – दुकान किराए में बढ़ोतरी नहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • – पटाखा बाजार में अग्निशमन वाहन रहेगा 24 घंटे उपलब्ध

नर्मदापुरम। धनतेरस और दीपावली जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे नगरपालिका परिषद द्वारा फटाखा बाजार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दुकान किराए में इस वर्ष कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। गुप्ता ग्राउंड में लगने वाले फटाखा बाजार का गुरुवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय ने निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हेतु अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान वार्ड 06 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय सहित अन्य पार्षदगण और नपा राजस्व शाखा के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दुकानों के बीच में न लगे कोई स्टाल

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को निर्देश दिए हैं कि फटाखा बाजार में लगी दुकानों के बीच में छोड़ी गई जगह पर कोई भी स्टाल न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। दुकान के दोनों और आने जाने वाले रास्ते में यातायात की व्यवस्था सुगम होना चाहिए।

शुभ-लाभ काउंटर में सहयोग करें

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने निर्देश दिए कि गरीब बच्चों के लिए दीपावली पर बनाए जा रहे शुभ लाभ काउंटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा फटाखा दुकानदारों से उसमें सहयोग करने के लिए आग्रह करें। जिससे की गरीबों के बच्चे दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मना सकें। ध्यान रहे कि गरीब बच्चों के लिए शुभ लाभ काउंटर पर दीपावली से संबंधित सभी सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

डस्टबिन रखने को कहें

फटाखा बाजार में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सिंगल यूज पालिथिन का उपयोग पूर्णत: बंद होना चाहिए। पालिथिन का उपयोग करते पाए जाने पर पालिथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई करें। साथ ही फटाखा दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखने के लिए कहें।

error: Content is protected !!