- जिले की चारों विधानसभा खण्डों की मतगणना के लिए लगाई गई 68 टेबलें
- अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता 3 नंबर गेट से करेंगे प्रवेश
- अधिकारी-कर्मचारी और पासधारी मीडिया प्रतिनिधि 4 नंबर गेट से कर सकेंगे प्रवेश
नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले की चारों विधानसभा खण्डों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से डाक मतपत्र एवं 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय संभागीय आईटीआई कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली गई है। 03 जून को तैयारियों को अंतिम रूप देकर शाम 04 बजे ड्राय रन किया जाएगा। इस तरह रहेगी मतगणना टेबलों की व्यवस्था मतगणना शासकीय आईटीआई, नर्मदापुरम में होगी।
इसके अंतर्गत विधानसभा खंड क्रमांक 136- सिवनीमालवा के लिए 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 318 इव्हीएम की मतगणना, 137 होशंगाबाद की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 17 राउंड में कुल 238 ईव्हीएम मशीनों की गणना, 138 सोहागपुर 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 314 इव्हीएम की मतगणना, 139 पिपरिया के 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 317 इव्हीएम की मतगणना की जाएगी। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा खंड क्रमांक 119 नरसिंहपुर में 18 टेबलों पर कुल 15 राउंड में 258 ईव्हीएम की गणना होगी। इसी तरह से 120 तेंदूखेड़ा 15 टेबलों पर कुल 15 राउंड में 222 ईव्हीएम की गणना होगी। 121 गाडरवारा की मतगणना के लिए 16 टेबल पर राडंड 15 में 228 ईव्हीएम की गणना कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में होगी। इसी तरह से 140 उदयपुरा की मतगणना शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज रायसेन में की जाएगी। गणना के लिए 21 टेबल पर 15 राउंड में 308 ईव्हीएम मशीनों की गणना की जाएगी।
76 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभा खण्डों के मतगणना हॉल एवं संभागीय आईटीआई परिसर की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी। नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर असवन राम चिरावन ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए कुल 76 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। सभी विधानसभाओं खण्डों की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है।
मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था
मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पास के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल के गेट क्रमांक 4 से शासकीय कर्मचारी एवं भारत निवार्चन आयोग द्वारा जारी प्राधिकृत पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी परिसर में प्रवेश करेंगे। शासकीय कर्मी मतगणना हेतु गेट क्रमांक-5 से प्रवेश कर सकेंगे। गेट क्रमांक 3 से काउंटिंग एजेंट का प्रवेश होगा। गेट क्रमांक 1 से वरिष्ठ अधिकारी एवं स्ट्रांग रूम के एजेंट प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना के दौरान मीनाक्षी चौक एवं डबल फाटक से आईटीआई की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हरियाली तिराहा एवं महिला जेल तिराहा से आईटीआई की ओर जाने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल अभ्यर्थी तथा मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस वाहन प्रवेश कर सकेंगे। हरियाली तिराहा से हाउसिंग बोर्ड कालोनी होकर जेल तिराहे तक समस्त चार-पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन आवागमन कर सकेंगे।
मीडियाकर्मियों के लिए निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टिल कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट आफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।