- जेटिस का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा मां नर्मदा जन्मोत्सव और गौरव दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही है। आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही घाट पर अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने जेटिस का भी निरीक्षण किया और उपयंत्री आयुष रिछारिया से तैयारी और बनाए जा रहे जलमंच से संंबंधी जानकारी ली। इसके अलावा घाटों पर चल रही रंगाई पुताई का भी अवलोकन किया और तेजगति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नपा के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री आयुषी रिछारिया, अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत और नपा का अमला उपस्थित रहा।








