नर्मदापुरम। 30 अक्टूबर से 5 सितंबर तक आचार्य सोमेश परसाई (Acharya Somesh Parsai) के सान्निध्य में श्रीविद्या ललितम्बा समिति (Srividya Lalitamba Committee) के तत्वाधान आयोजित होने वाले श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम हेतु शुक्रवार को पं. पंकज पाठक के आचार्यत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम पण्डित पंकज पाठक, पंडित हरिओम मिश्रा, पंडित सुरेश शर्मा, पंडित ऋषि दुबे, पंडित दीपक दुबे, पंडित ईशान, पंडित आदित्य, पंडित सुदर्शन आदि द्वारा संपादित कराया गया।
पं दीपक दुबे ने बताया कि इस मिट्टी में सप्त तीर्थ,सप्त नदियों के जल को मिश्रित कर सवाकरोड शिवलिंग निर्माण हेतु तैयार किया जाएगा। इसमें तुलसी, फलदार वृक्षों के बीज मिलाए जाएंगे जिससे कि शिवलिंग के विसर्जन उपरांत बीज नर्मदा जी के जिस किनारे पर पहुचें वहां पौधरोपण हो सके ।