न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका (America) की सफल और सार्थक यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए। भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली (New Delhi) के लिए रवाना हुए।”
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में तीन दिन रहे। उन्होंने चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद के सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। भविष्य के शिखर सम्मेलन में इजराइल (Israel)-हमास (Hamas) युद्ध और यूक्रेन (Ukraine) संकट समेत दुनियाभर में संघर्षों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। दुनिया में शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी है। उन्होंने यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क (New York) में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। करीब एक महीने में दोनों नेता दूसरी बार मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट पर कहा कि न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई। हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।