नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Aggarwal) के आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यक्रम मन की बात को जिले के 1187 बूथों पर सुना।
मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित (Prashant Dixit) ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम (radio programs) मन की बात में संविधान और भारत की नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रकाश डाला।
उन्होंने श्री राम के आदर्शों से मिली प्रेरणा को रेखांकित किया। पद्म पुरूस्कार विजेताओं की सराहना की। अंग दान पर चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर भी नागरिकों से चर्चा की।