इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private school association) ने पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरिम में शिक्षकों का सम्मान किया। ड्रीम इंडिया स्कूल के शिक्षकों ने सरस्वती वंदना की। राशि खाड़े ने वन्दे मातरम् गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज, नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी, नीलेश जैन, नटवर पटेल, प्रशांत चौबे एवं समस्त संचालकों ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा की शिक्षा प्रदान करना सबसे बड़ा कर्म है। आगे जाकर ऐसा होगा कि शिक्षक एक बार फिर सर्वाेपरि होंगे राजनेता व अन्य उनके अधीनस्थ होंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President Shiv Bharadwaj) ने स्कूल संचालकों और शिक्षकों की समस्याओं को रखा और कहा कि हम निरंतर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते रहते हैं। स्वागत उद्बोधन नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी नेे किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष राम मोहन मलैया ने भी स्कूल संचालकों की समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे भी उपस्थित थे।
इनका सम्मान
स्वामी विवेकानंद अवार्ड बसंत कुमार सोनी, सन एकेडमी अवार्ड राखी झांझोट, एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड जतिंदर कौर इच्छप्राणि, गोल्डन वर्ड अवार्ड प्रीति राजेश विश्वकर्मा, मां नर्मदा अवार्ड प्रिया सोनी, आदर्श अवार्ड कुसुम साह,ू बालक ध्रुव अवार्ड अंजलि वर्मा, पारस रत्न अवार्ड अशोक साहू, जीनियस अवार्ड सुषमा राजपूत, सी.पी.एम. अवार्ड वीरेन्द्र प्रसाद दीक्षित सेवानिवृत्त प्राचार्य, ताज टीव्हीएस अवार्ड सन्नो सोनी, गुरू संतराम दास जी महाराज अवार्ड सुनील दत्त मिश्रा, राजेन्द्र रत्न अवार्ड दिव्या रैकवार, मुस्कान अवार्ड रईशा कुरैशी, श्री विद्यासागर अवार्ड ज्वेलसी जेम्स, श्री महावीर अवार्ड रेखा सकतपुरिया नोबल हाइट्स स्कूल, महाराजा अग्रसेन अवार्ड श्वेता वशिष्ठ, ज्ञानी गुरबक्श सिंह अवार्ड क्षमा मीना, कर्मरत्न अवार्ड आशीष भदौरिया, रत्नश्री अवार्ड बबीता अग्रवाल, सरदार वल्लभ भाई पटैल अवार्ड नारायण प्रसाद चौधरी, नोबल टीचर अवार्ड मउ दास गुप्ता, श्री पार्श्वनाथ अवार्ड हिमांशु द्विवेदी, मां रेवा अवार्ड मीनू मालवीय, गुरू दत्तात्रय अवार्ड अखिलेश शुक्ला, अशोका अवार्ड मंजूलता राठौर, महर्षि वाल्मिकी अवार्ड सावन भेरूआ, परशुराम अवार्ड मेहनता रैकवार, गुरूकुलम अवार्ड शोभा बड़गूजर को दिया गया। संचालन मनीता सिद्दीकी ने एवं आभार सचिव नीलेश जैन ने किया। अंत में कोरोना में समय पूर्व हमं छोड़कर प्रभु के पास जाने वालों को गीत के माध्यम ऐ मालिक तेरे बंदे हम, से राशि खाडे ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मान समारोह को सफल बनाने में घनश्याम शर्मा, रमेश प्रधान, प्रदीप जैन, आरके गौर, प्रशांत चौबे, दीपक दुगाया, मनोज पटेल, आरती जैसवाल, सरोज चौहान, गुंजन जैन, मंजू ठाकुर, मीना परसाई, अंकिता चौबे, संध्या जैन, बरखा पटेल, कीर्ति कनोजिया का सराहनीय योगदान रहा।