होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। आयोजनों को लेकर भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और सागर संभाग के जिलाध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक मंगलवार दोपहर हुई। बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं 21 जून प्रत्येक मंडल पर योग के कार्यक्रम करने, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम एवं 25 जून को आपातकाल का काला दिन, 27 जून को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर पौधरोपण किए जाएंगे।
होशंगाबाद जिले से बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, जोगिन्दर सिंह, मयंक मेहतो, राहुल सिंह सोलंकी, राघवेन्द्र पटेल, ललित पटेल, मनीष चतुर्वेदी, विपिन यादव, विनय यादव, अभिषेक शर्मा, वरूण रघुवंशी, राहुल पटेल, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, सुशील बरखड़े, बलराम ठाकुर, खूबचंद रघुवंशी, रमेश पटेल, शिवकुमार यादव, राजाभैया पटेल, पवन झा शामिल हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com