इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) के निर्देश पर वार्ड 22 में समस्याओं के निदान का काम प्रारंभ हो गया है। श्री चौरे यहां एक अंतिम यात्रा में शामिल होने आए थे, तभी वार्ड के लोगों ने यहां की समस्याएं बतायीं।
यहां नाली और पेयजल की समस्या थी। श्री चौरे ने वार्डवासियों की पूरी बात ध्यान से सुनी और कहा कि इसका स्थाई निदान किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल (Smt. Geeta Devendra Patel) सभापति जल विभाग एवं वार्ड पार्षद और वार्ड मुकद्दम पप्पू मालवीय भी मौजूद थे। श्री चौरे ने तत्काल नपा के अमले से इन समस्याओं के निदान के निर्देश दिये और तत्काल काम भी प्रारंभ हो गया है।