सड़क की कीचड़ में धान रोपकर विरोध प्रदर्शन

Post by: Poonam Soni

अधिकारियों के कानों तक आवाज पहुंचाने ढोल भी बजाया

इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony at Old Itarsi) के निवासियों ने बदहाल सड़क नहीं बनाने पर अनूठे अंदाज में नगर पालिका का विरोध किया। यहां के लोगों ने कीचडय़ुक्त सड़क पर केवल धान के पौधे रोपे, बल्कि प्रशासन के अधिकारियों के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ढोल भी बजवाया। रविवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग और नगर पालिका (Nagarpalika Itarsi) अनदेखी के विरोध में वार्ड 3, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लोगों ने सड़क पर मच रही कीचड़ में अनोखा प्रदर्शन कर जिम्मेदारों का आईना दिखाया।
गौरतलब है कि लंबे समय से वार्ड तीन पुरानी इटारसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मार्ग बदहाल है और यहां के लोग कई बार इस रोड के निर्माण की मांग कर चुके हैं। अनदेखी से परेशान वार्डवासियों ने रविवार को दोपहर ढोल ढमाकों के साथ मार्ग पर मच रहे कीचड़ में धान के पौधे रोपकर नगर पालिका के विरोध मेें प्रर्दशन किया। बता दें कि नगर पालिका कोरे आश्वासन से नाराज जनता जब त्रस्त हो गई, तो वार्डवासियों ने यह कदम उठाया। प्रर्दशन के दौरान बदहाल सड़क से परेशान पूरा मोहल्ला मौके पर जमा हो गया और ढोल की धुन पर यहां कीचड़ में धान रोपी गई।
उल्लेखनीय है कि 1990 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निर्माण हुआ था। साल 1994 में इसे नपा को हस्तांतरित कर दिया गया। लोग बताते हैं कि यहां विकास और निर्माण के लिए कार्पाेरेशन ने नपा को फंड भी दिया था, इसके बाद लगातार पार्षद बदलते गये, लेकिन, आज तक किसी ने भी सड़क की सुध नहीं ली। निवर्तमान पार्षद दुर्गा नारायण ठाकुर (Councilor Durga Narayan Thakur) का कहना है कि यह सड़क पूर्व में मंजूर हो चुकी, टेंडर, तकनीकी स्वीकृति तक आ गई थी लेकिन, ठेकेदार काम नहीं कर रहा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!