इटारसी। केसला ब्लॉक की चार आंगनवाडिय़ों में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज एसडीओ राजस्व के कार्यालय में समस्त आवेदिकाओं की एक बैठक ली गई। इस दौरान उनको भर्ती नियमों की जानकारी देकर उनको मिले नंबर बताये गये। ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में दावे/आपत्ति 25 फरवरी तक कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।आज एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) की अध्यक्षता में एक बैठक उनके कार्यालय में हुई जहां केसला ब्लाक की आंगनवाडिय़ों में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के चार रिक्त पदों के लिए 39 आवेदिका शामिल हुईं। इस दौरान एसडीओ राजस्व श्री रघुवंशी के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे (Yogesh Ghagre) तथा गजानन बोरीकर (Gajanan Borikar) उपस्थित रहे।
केसला ब्लॉक की तवानगर एवं नीमखेड़ा आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं ग्राम धांसई एवं अमझिरा में सहायिका के एक-एक पद रिक्त हैं। आज की मीटिंग के बाद कलेक्टर के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी और वहां से अंतिम स्वीकृति होगी। इस संबंध में दावे/आपत्ति 25 फरवरी तक कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।