---Advertisement---

पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पर मना समर्पण दिवस

By
On:
Follow Us

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पित्र पुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की पुण्यतिथि श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर में समर्पण दिवस के रूप में मनाई ।श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Mandir) परिसर लकडग़ंज में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता, भाजपा के संस्थापक सदस्य और कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का पुण्य स्मरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इटारसी नगर मंडल के प्रभारी विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal) ने स्व. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सेवा करना यही भाजपा का लक्ष्य है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इन्हीं उद्देश्यों को लेकर महिलाओं को गैस, सिलेंडर रहने के लिए मकान, इलाज के लिए आयुष्मान योजना, पंडित दीनदयाल योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। जो अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए है।
इस अवसर पर प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), अमित मौर्य (Amit Maurya), सुनील दुबे (Sunil Dubey), बंशीधर शर्मा (Banshidhar Sharma), जितेंद्र अग्रवाल बबलू (Jitendra Agarwal Bablu) , ऋषभ दुबे (Rishabh Dubey), सुरेंद्र सैनी (Surendra Saini), पं. पीयूष पांडे (Pt. Piyush Pandey), दीपक जैन (Deepak Jain), महेंद्र पचोरी (Mahendra Pachori), गोहर पाल नामदेव (Gohar Pal Namdev), ओमप्रकाश कैथवास (Omprakash Kaithwas) सहित अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

वार्ड 12 में मनायी पुण्य तिथि

Ward 12

वार्ड 12, के बूथ क्रमांक-179 और 180 पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैलाश रैकवार (Kailash Raikwar) ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्टी के एक कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता रहे एवं उन्होंने सदैव जनसेवा एवं पार्टी को सर्वोपरि रखा एवं अपने जीवन की अंतिम सांस तक वे पार्टी से जुड़े रहते हुए जनसेवा का भाव लेकर काम करते रहे। इस अवसर पर बूथ ( 179 ) के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौहान (Laxminarayan Chauhan) एवं बूथ क्रमांक (180 ) के अध्यक्ष मयूर मालवीय (Mayur Malviya) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगर मंडल मीडिया सह-प्रभारी नरेंद्र राजपूत (Narendra Rajput) एवं वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.