नर्मदापुरम। एसडीएम अपने स्थानीय अमले के साथ सतत खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें। केंद्रो पर अमानक खरीदी न हो यह सुनिश्चित करें। उपज का सुरक्षित, भण्डारण एवं परिवहन कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को कलेक्टरेट में आयोजित बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 2 मई को जिले के सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं पौध रोपण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिला स्तर पर भी लाडली लक्ष्मी वाटिका में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर पौधरोपण किया जाए। साथ ही राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था किया जाए। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों को आमंत्रित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 3 मई को केसला विकासखंड में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सत्यापन एवं स्वामित्व योजना के तहत ग्राउंड ट्रूटिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।