इटारसी। रेल कर्मचारियों (Railway employees) की समस्याओं को लेकर कई मर्तबा मांगें रेलवे के आला अधिकारियों से की गई। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई है। अब रेलकर्मी अपनी मांगों को मनवाने परिवार सहित धरना देंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) की तरफ से प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इटारसी ग्वालबाबा से डीजल शेड तक सड़क के अलावा आवासों की दुर्दशा और अन्य समस्याओं को लेकर रेलकर्मी परिवार सहित धरना देंगे। यह धरना 17 से 19 नवंबर तक चलेगा। तिवारी ने बताया कि कई बार ग्वालबाबा से डीजल शेड तक रोड की मांग का ज्ञापन यूनियन की कई ब्रांचों ने दिया है, लेकिन रेल प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया। करीब दो हजार रेलकर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस सड़क से आना-जाना करते हैं और जर्जर रोड पर दुर्घटनाएं होती हैं।
रेलवे नयायार्ड में रेल आवासों की स्थिति काफी दयनीय है। जगह-जगह से छत लीकेज है और बारिश का पानी छत से टपकता है जिससे कर्मचारी एवं उनके परिवार को काफी परेशानी होती है। रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को नि:शुल्क वाहन स्टैंड की व्यवस्था भी नहीं की गई है। नयायार्ड में रेल आवासों में पीने के पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज होने के कारण गंदा पानी आता है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।
रेल आवासों पर प्रायवेट लोगों का कब्जा है और इसके विषय में कई बार रेल प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन, किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विगत दो वर्षों में जीएम, डीआरएम को भी ज्ञापन दिये गये लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये हैं। इन सारी समस्याओं को लेकर यूनियन के सदस्य अपने परिवार के साथ 17 से 19 नवंबर तक रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे ने नहीं की सुनवाई, परिवार सहित धरना देंगे रेलकर्मी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com