नई पेंशन योजना के खिलाफ गरजे रेलवे यूनियन नेता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों पर जबरिया लागू की जा रही नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के खिलाफ बुधवार को रेलकर्मियों (Railwaymen) ने प्रदर्शन किया। एआइआरएफ (AIRF) एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंपलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा एनपीएस (NPS) हटाने, नाइट ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) चालू करने, अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्लेटफार्म (Platform) एक पर धरना दिया गया। इस धरने को मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, सचिव एमके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, रेल संस्थान सचिव वकील सिंह, रामस्वरूप महतो, तोसिफ खान, जीतू केवट, संदीप यादव, शरीफ खान, सचिन यादव, प्रदीप प्रजापति और भारी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए।
यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बंद कर एनपीएस थोप रही है, जिसमें कर्मचारी का पैसा असुरक्षित रहेगा। बाजार की दर के हिसाब से भविष्य में इसका भुगतान होगा, पूरे देश में इस योजना के खिलाफ कर्मचारियों में नाराजगी है, लेकिन सरकार ने अभी तक रूख साफ नहीं किया है, इस योजना को लागू किया गया तो सेवानिवृत्ति के बाद रेलकर्मी का परिवार और उसकी पेंशन का सहारा छिन जाएगा, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं करने देंगे। दीपक कुमार ने कहा कि सरकार तेजी से केन्द्रीय संस्थानों में निगमीकरण और ठेकेदारी प्रथा लागू कर रही है, इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है, तेजी से रेलवे में सेवा के पद घट रहे हैं, संरक्षा विभाग के पदों पर सरकार भर्ती नहीं कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!