कलेक्टर नीरज कुमार सिंह स्वयं कर रहे निगरानी
नर्मदापुरम। लगातार जारी भारी बारिश से जलभराव वाली बस्तियों में त्वरित राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किए गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) और अन्य अधिकारी प्रभावित बस्तियों में राहत और बचाव कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर (Collector) ने नगरपालिका (Municipality)को निर्देश दिए हैं कि वे अमले को अलर्ट करें कि कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हो।
महिमा नगर एवं संजय नगर में राहत एवं बचाव कार्य जारी
अतिवृष्टि से नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर एवं संजय नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हैं। यहां होमगार्ड राजस्व (home guard revenue) एवं नगरपालिका (Municipality) की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
एसडीएम श्रीमती बन्ना जाट (SDM Smt. Banna Jat) ने बताया कि अभी तक महिमा नगर के 10 परिवारों के लगभग 45 लोगों को राहत शिविर हायर सेकंडरी स्कूल एसपीएम (Higher Secondary School SPM) पहुंचाया गया हैं। साथ ही बंगाली कॉलोनी, लेडीया नाला, जुमेराती, बसंत टॉकीज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर यहां के सभी रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की समझाइश दी गई हैं।
नर्मदापुरम/विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी।