इटारसी। प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल सकता है और अगले चौबीस घंटे में होशंगाबाद, बैतूल सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले गिरने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज हवाएं और आंधी भी आ सकती है।
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार आज से अगले तीन दिन यानी रविवार तक मौसम में बदलाव दिखेगा। इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं चलने के आसार हैं तो बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बन रही है।
मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के अनुसार पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिम विक्षोभ तैयार है। उसी के प्रभाव से मराठवाड़ा में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। इसका असर पश्चिम मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा। प्रदेश के शहडोल, जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों के साथ ही श्योपुरकलॉ, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, होशंगाबाद, बैतूल, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा इन्हीं स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने और कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि की भी संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस खरगौन, खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस मंडला मलाजखंड, रायसेन और उज्जैन में दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आसमापन पर आंशिक बादल रहेंगे और वातावरण में नमी आने की संभावना है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बदला मौसम: जिले में बारिश और ओले गिर सकते हैं

For Feedback - info[@]narmadanchal.com