Weather forecast: चौबीस घंटे में केवल इटारसी में हुई वर्षा

इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में केवल इटारसी में ही वर्षा दर्ज की गई। जिले की अन्य सभी तहसीलों में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार इटारसी में चौबीस घंटे में 4.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उधर तवा बांध में भी पानी का इन्फ्लो कम हुआ है और चौबीस घंटे में एक फुट से भी कम पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले चौबीस घंटे में केवल इटारसी में 4.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 258.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की औसत वर्षा 1370 मिमी है। आज सुबह सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 936.20 फुट था। तवा का जलस्तर 1123.20 फुट, बरगी का 415 मीटर और बारना का 344 मीटर था।
CATEGORIES Weather